Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव)तहसीलों में नेशनल लोक अदालत अगले माह,प्रकरण पेश करने 26 तक का...

(राजनांदगांव)तहसीलों में नेशनल लोक अदालत अगले माह,प्रकरण पेश करने 26 तक का समय

83
0

राजनांदगांव-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2019 में निर्धारित अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को जिले में तालुक विधिक सेवा समिती खैरागढ़,डोंगरगढ़,अम्बागढ़ चौकी एवं छुईखदान में भी किया जाएगा ! नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का,लेम प्रकरण, सिविल वाद, एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा ! अत:आम जन से अपील की जाती है कि वे आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर के माध्यम से अपने मामलों के निराकरण हेतु संबंधित न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर, तथा अपने अधिवक्ता से संपर्क कर अपने मामलों का आपसी राजीनामा के आधार पर सुलह समझौता कर सुलभ एवं सस्ता न्याय प्राप्त करें ! साथ ही नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रस्तुत किए जाने वाले मामलों का भी निराकरण किया जावेगा ! प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की प्रस्तुति की अंतिमि तारीख 26नवंबर तक की गई है। अत: प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रस्तुत होने वाले मामलों के लिए संबंधितों को सूचित किया जाता है वे 26नवंबर तक अपने मामलों को कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here