कोलकाता. आईएसआईएस (ISIS) के कथित आतंकी अबू मूसा (Abu
Musa) ने मंगलवार को एक अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश पर जूता फेंक
दिया. सख्त यूएपीए कानून (UAPA) के तहत उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है.
हालांकि, यह जूता न्यायाधीश प्रसेनजीत बिस्वास को नहीं लगा.
इस जूते के निशाने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation
Agency) के वकील तमल मुखर्जी आ गए. मुखर्जी ने दावा किया कि हमले में वह
घायल हो गए .
मूसा के खिलाफ चल रहा है ये मुकदमा
आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and Syria) और जमात उल मुजाहिद्दीन
बांग्लादेश (Jamaat ul Mujahideen Bangladesh) से कथित जुड़ाव के लिए 2016
में गिरफ्तार मूसा न्यायिक हिरासत में है और युवाओं को कट्टर बनाने में
कथित भूमिका के लिए उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है.
आरोपी
इससे पहले भी जेल में हिंसक बर्ताव कर चुका है. उसने जूता उछालने से पहले
अदालत में चिल्लाकर कहा कि वह इंसानों के बनाए गए कानून में यकीन नहीं रखता
और उसे इंसाफ नहीं मिलेगा.
वर्ष 2018 में मूसा ने शहर की प्रेसीडेंसी जेल में एक जेल वार्डन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था.