Home समाचार रणजीत बच्चन हत्याकांड: खुलासे के करीब लखनऊ पुलिस, 4 संदिग्धों को हिरासत...

रणजीत बच्चन हत्याकांड: खुलासे के करीब लखनऊ पुलिस, 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया

56
0

लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या (Ranjeet Bachchan Murder) मामले में माना जा रहा है कि लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) खुलासे के करीब पहुंच गई है. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्तिगत संबंधों के चलते हत्या के संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि रविवार दो फरवरी की सुबह रणजीत बच्चन की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.

हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने रणजीत बच्चन के संदिग्ध हत्यारों की फोटो जारी की थी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध हत्यारे नजर आए, जिनकी फोटो जारी की गई. साथ ही सूचना देने वाले को 50 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई. पुलिस ने एक ईमेल आईडी और फोन नंबर भी जारी किया, जिस पर सूचना देने वाले संपर्क कर सकते हैं. पुलिस की तरफ से कहा गया कि लोग मोबाइल नंबर 9454400137 और ईमेल आईडी cplkw137@gmail.com पर पुलिस को संदिग्धों की सूचना दे सकते हैं. साथ ही पुलिस ने यह भी ऐलान किया कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.

नाक पर मारी थी गोली
इससे पहले मृतक रणजीत बच्चन की सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने के मुताबिक, हमलावरों ने हिंदूवादी नेता की नाक पर बेहद करीब से गोली मारी थी. अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारने का संदेह जताया गया है. बता दें कि आमतौर पर प्रोफेशनल किलर 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले बदमाशों द्वारा मुंगेर की बनी .32 बोर के पिस्टल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई थी.

रंजीत बच्‍चन हत्याकांड को लखनऊ के पॉश इलाके में से एक हजरतगंज में अंजाम दिया गया. लखनऊ के एडिशनल पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि घटनास्थल से मृतक रंजीत बच्चन के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. साइबर सेल की एक टीम मोबाइल फोन का डेटा खंगालने में लगी है.

पहली पत्नी से था विवाद
फायरिंग में घायल हुए रंजीत बच्चन के मौसेरे भाई आदित्य से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि रंजीत बच्चन का गोरखपुर में रहने वाली उनकी पहली पत्‍नी से विवाद चल रहा था. नवीन अरोड़ा के मुताबिक, मामले की जांच में कुल आठ टीमों को लगाया गया है. मृतक रंजीत बच्चन के खिलाफ गोरखपुर जिले में एक एफआईआर भी दर्ज है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here