नई दिल्ली. भारतीय टीम की चौथे नंबर के बल्लेबाजी क्रम की समस्या खत्म करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक जड़ दिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा किया. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस मैच से पहले श्रेयस अय्यर का सर्वाधिक वनडे स्कोर 88 रन था. उन्होंने 43वें ओवर में 101 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वह 107 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए.
83 रन पर छूटा था कैच
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का शतक से पहले कैच भी छूटा जब वह 83 रन पर थे. उन्होंने 41वां ओवर करने आए मिचेल सैंटनर की तीसरी गेंद पर हवा में शॉट खेला, लेकिन कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने कैच टपका दिया. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
दर्द से कराहते दिखे श्रेयस
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बल्लेबाजी के दौरान कुछ समस्या भी आई जब वे बाएं हाथ की कोहनी में दर्द से जूझते नजर आए. मैच के दौरान दो बार उन्होंने दर्द से निपटने के लिए फिजियो की मदद भी ली. बावजूद इसके उन्होंने खेलना जारी रखा और न केवल अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया बल्कि टीम को भी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 अर्धशतक
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जब से टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है, तब से वे अपनी भूमिका पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल उन्होंने वनडे में अर्धशतकों की हैट्रिक लगा दी थी. चेन्नई में 70 रन बनाने से पहले उन्होंने विंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 71 और 65 रन की पारियां खेलीं.
विराट के आउट होने के बाद श्रेयस और राहुल ने संभाला
हैमिल्टन (Hamilton) में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली जब 51 रन बनाकर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 3 विकेट पर 156 रन था. यहां से श्रेयस ने केएल राहुल के साथ न केवल पारी को संभाला बल्कि रनगति भी बढ़ाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 136 रन की अहम साझेदारी की. श्रेयस 107 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया.