कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक हुए लॉकडाउन (Lockdown in india) के चलते हुए अमेज़न (amazon) समेत कई ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने बड़ा फैसला किया है. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने अपनी कुछ सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद अमेज़न ने कहा कि उसने अस्थायी रूप से कम प्राथमिकता वाले प्रोडक्ट के ऑर्डर लेने बंद कर दिए हैं और वह स्वच्छता और बाकी उच्च प्राथमिकता वाले सामान की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
ग्रोफर्स-बिग बास्केट भी नहीं ले रहे हैं ऑर्डर
इतना ही नहीं ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसी शॉपिंग वेबसाइट ने भी अपने सेवाओं को बंद कर दिया है. ग्रोफर्स ने अपने पेज पर ‘Notify Me’ का ऑप्शन दिया है. इससे सर्विस के चालू होने के बाद ग्राहकों को अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
वहीं बिग बास्केट का कहना है कि ज़्यादा डिमांड के चलते वेबसाइट पर मिल हर रही सुविधा सिर्फ मौजूदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्द कराई जा रही है. इसके अलावा फूड डिलीवरी वेबसाइट Licious ने भी बताया है कि ज़्यादा डिमांड के चलते अब ऑर्डर नहीं लिए जा रहे हैं.
इतना ही नहीं ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस मिल्कबास्केट (Milkbasket) ने भी गुड़गांव, नोएडा और हैदराबाद के ग्राहकों को जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों तक डिलीवरी नहीं दी जाएगी.
Flipkart ने भी बंद की सर्विस
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अस्थायी रूप से अपनी सेवाओं को बंद कर रहा है. फ्लिपकार्ट.कॉम खोलते ही पेज पर एक बैनर है, जिसपर एक मैसेज दिया गया है. लिखा है, ‘हम अपनी सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर रहे हैं. हमारे लिए आपकी ज़रूरत सबसे पहले है, और हम वादा करते हैं कि जितनी जल्दी हो सकेगा हम वापस आएंगे. ये काफी मुश्किल समय है, जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ. ऐसा कभी नहीं हुआ कि लोगों को सेफ रहने के लिए एक-दूसरे से अलग रहना पड़ा हो. हमारी आपसे गुजारिश है कि आप भी अपने घरों में रहें और सेफ रहें. हम जल्द ही वापस आएंगे, और हम साथ मिलकर इस परेशानी से निकल जाएंगे.’