Home छत्तीसगढ़ कोरोना से निपटने सतर्कता जरूरी-डॉ. रमन

कोरोना से निपटने सतर्कता जरूरी-डॉ. रमन

41
0

रायपुर (दावा)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजनांदगांव के वर्तमान विधायक डॉ. रमन सिंह ने जारी बयान में कहा है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस ने जिस तरह कोहराम मचाया है, ऐसी महामारी इससे पहले दुनिया ने कभी नहीं देखा. हालांकि अन्य पीडि़त देशों की तुलना में फिलहाल भारत की स्थिति नियंत्रित दिख रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के आह्वान पर देश भर ने जिस तरह एकजुटता का परिचय दिया है, छत्तीसगढ़ भी जिस अनुशासन के साथ मोदी जी के साथ खड़ा दिखा है, वह सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि हालांकि अभी कठिन परीक्षा के दिन बचे हैं. दुर्भाग्य से आज भी प्रदेश में दो मरीज़ कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. राजनांदगांव और रायपुर में दो मरीज का और पाये जाने के बाद हमें और सतर्क होने की ज़रूरत है.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आप सबसे सादर अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा तय नियमों का संपूर्णता के साथ पालन करें. घर से बाहर नहीं निकलें. अत्यावश्यक होने पर शासकीय नियमों और विधि-निषेधों का पालन करते हुए ही कभी अपवादवश निकलें. स्वच्छता का ध्यान रखें. देश और प्रदेश भर में आवश्यक सामानों और दवाओं आदि की कमी नहीं है. कृपया घर में रहें और डर कर सामानों को इकठ्ठा नहीं करें. अगर हम सब लगातार संयम और अनुशासन का परिचय देंगे तो निश्चय ही इस चुनौती से हम सब पार पा लेंगे. डॉ. सिंह ने नागरिकों को हिन्दू नववर्ष की भी शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में खुशहाली की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here