Home छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए धरने पर बैठा भाजपा पार्षद दल

राशन कार्ड के लिए धरने पर बैठा भाजपा पार्षद दल

49
0

राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य द्वारा पार्षदों को 50-50 राशन कार्ड फार्म जल्द ही उपलब्ध कराने के निर्देश के बाद भी नगर निगम में इस हेतु कोई काउन्टर नहीं खोले जाने से भाजपा पार्षद दल भडक़ गये और निगम में धरना प्रदर्शन कर आयुक्त के खिलाफ नारे बाजी की। धरना प्रदर्शन में न.नि. के पूर्व सभापति व शंकरपुर वार्ड के पार्षद शिव वर्मा सहित पार्षद गप्पू सोनकर सावन वर्मा व अन्य पार्षदों की उपस्थिति रही। पार्षद शिव वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आज से ही सभी वार्डों में जरूरत मंद परिवारों के लिए प्रत्येक वार्ड में 50-50 एपीएल-बीपीएल राशन कार्ड का फार्म दिये जाने का निर्देश दिया गया था और तत्काल उस पर कार्रवाई की जाने की बात कही गई थी। अखबारों में प्रकाशित के उक्त समाचार को पढ़ कर शहर के जरूरत मंद व्यक्ति व पार्षद आज सुबह से ही निगम पहुंच गये लेकिन न तो यहां कोई काउंटर खुला था और न कोई जवाब देने वाला अधिकारी था। इससे लोग भडक़ गये। इधर पार्षदों ने निगम आयुक्त को फोन कर जानकारी चाही परंतु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया इससे मजबूरन पार्षदों को इन गरीब लोगों के हित में घटना-प्रदर्शन में बैठना पड़ा।
धरना प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने सोशल डिस्टेंस का बराबर ध्यान रखा और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर आवाज उठाते रहे। पूर्व सभापति ने बताया कि शहर के एपीएल एवं बीपीएल परिवार के लोगों ने राशन कार्ड के लिए 2 माह पूर्व ही निगम में 400 आवेदन जमा कराए है परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाही नहीं की गई। उन्होंने कि यदि 400 राशन कार्ड बन जाते और लोगों में वितरण हो जाता तो आज नए राशन कार्ड के लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं होती। निगम द्वारा सत्यापन के नाम पर सीधे तौर पर 500 गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। यह 500 लोग निगम की चक्कर काट रहे है। श्री वर्मा ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि पूर्व में प्रचलित बीपीएल कार्ड जिसे अपात्र किया गया है ऐसे कार्डधारियों को तत्काल पात्र घोषित किया जाए साथ ही जो 400 आवेदन पूर्व में जमा किये गये है जिसे तुरंत नये राशन कार्ड बना कर दिये, जिससे जरूरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here