राजनांदगांव (दावा)। राजनांदगांव के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज 10 अप्रेल को शहर के दौरे पर रहेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के अनुसार डॉ. रमन सिंह सुबह 11 बजे शहर पहुच कर आशा नगर मैं गरीब वंचित बस्ती का अवलोकन करेंगे और राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत करेंगे और आवश्यकता अनुसार संबंधित अधिकारियों से करोना संक्रमण की परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे। एक श्रमिक बस्ती को देखने पश्चात श्री सिंह सोमनी होते हुए रायपुर रवाना होंगे।