भीड़ को धूप से बचाने लगाए गये शामियाने
राजनांदगांव(दावा)। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के जन-धन खाते में 500-500 रूपये के पहली किश्त डाले जाते ही बैंको में महिलाओं की बेहिसाब भीड़ उमड़ पड़ी है जिससे शहर के बैंको में धक्का-मुक्की का माहौल बना हुआ है। इससे सोशल डिस्टेंस की बखिया उधड़़ रही है लेकिन बैंक वाले चाह कर भी कुछ कर नहीं पा रहे है। रोजाना सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक मात्र 500 रूपये पाने की लालच में महिलाए कड़ी धूप में तपस्या कर रही है। उन्हें कुछ सौ रूपये पाने की लालच ने इतना अंधा कर दिया है कि महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायर के खतरे को भी ताक पर रख दे रही है। बैंको का शटर खुलते ही एक भीड़ का शक्ल में महिला लाए अन्दर प्रवेश के लिए आतुर रहती है।
शहर के बडौदा बैंक जमात पारा में सोशल डिस्टैस बनाए रखने एक मीटर की दूरी मं गोल घेरा बनाए हुए है वही गंज लाइन स्थित सेट्रल बैंक आफ इडिया में जनधन खाता धारियों के लिए धूप से बचने शामियाना लगाया गया है। बैंको में उमड़ती भीड़ को व्यवस्थित करने पुलिस का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस सिपाही भी बैंकों के सामने खड़े ही कर बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने सहित (शेष पेज ६ पर…)