कंचन बाग स्थित कबाड़ी के यहां दी गई दबिश
राजनांदगांव(दावा)। तब्लीगी जमातिया के अभद्र आचरण से पूरे देश में कोरोना महामारी का संकट बढ़ते ही जा रहा। दिल्ली की निजामुद्दीन से पूरे देश भर में फैल तब्लीगी जमाती छत्तीसगढ़ में भी प्रवेश कर गये है। प्रदेश के कटघोरा में तब्लीगी जमात से जुड़े 7 लोग एक साथ कोरोना ग्रस्त पाए गये। इसे लेकर राजनांदगांव में जिला प्रशासन के कान खड़े हो गये है।
सिटी कोतवाली पुलिस व तहसीलदार की संयुक्त टीम ने कंचन बाग स्थित कबाड़ी की दुकान चलाने वाले तीन-चार लोगों से इस सम्बंध में दरयाफ्त की गई। कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह एक रूटीन चेकअप था, जिसके तहत तहसीलदार के साथ शहर भर में घूम-घूम कर जानकारी ली जा रही है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जिस दिन से दिल्ली वाली तब्लीगी जमात की घटना हुई है, पुलिस सतर्क है। रोजाना पुलिस पेट्रोलिंग हो रही है। तब्लीगी जमातियों से जुड़े लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की इस रूटीन चेंक अप के दौरान कबाडिय़ों से की गई स्वाभाविक पुछताछ में ऐसी वैसी कोई बात नजर नहीं आई है। फिलहाल पुलिस द्वारा रूटीन चेकअप में इन कबाडिय़ों से की गई पूछताछ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने से लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है।