Home छत्तीसगढ़ लाक डाऊन: डॉ. अम्बेडकर जयंती की सादगी से मनाएं: रामटेके

लाक डाऊन: डॉ. अम्बेडकर जयंती की सादगी से मनाएं: रामटेके

48
0

राजनांदगांव(दावा)। भाजपा नेता रविन्द्र रामटेके ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिले और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए अपील की है कि कोरोना वायरस के खतरा और लाक डाऊन को देखते हुए बोधिसत्व डॉ आंबेडकर की जयंती बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाएं।
उन्होंने अपील की है कि डॉ बाबा साहेब के कहे अनुसार हम पहले और अंतिम रूप से भारतीय हैं, की राह पर चलते हुए देश को इस महामारी से दूर भगाने में सहयोग प्रदान कर और लोगो को प्रेरित करें। 14 अप्रैल को हम सभी अपने घरों में रह कर सुबह बाबा साहेब के तैल चित्र के समक्ष त्रिशरण पंचशील कर वंदना कर सही मायनों में जयंती मनाने का संकल्प ले सकते हैं। इससे हम सभी अपने परिवारजनों के साथ जयंती मना कर शासन को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग में मदद कर सकते है।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे डॉ बाबा साहेब ने भारत वर्ष को मजबूत लोकतांत्रिक देश बनाया। उन्होंने देश को बहुत सी नीतियां दी है, जिनमे आर्थिक नीति, महिलाओं के उत्थान, श्रमिक कल्याण जैसी बहुत ही महत्वपूर्ण बातें शामिल है। इन सभी बातों का अनुकरण करते हुए जयंती केवल अपने घर पर ही मना सकते है। साथ ही अपने परिवार जनों और अन्य मित्रो को वाट्सएप के माध्यम से बाबा साहेब की जीवनी संविधान की प्रति, जन्मभूमि, दीक्षा भूमि परिनिर्वाण भूमि, चैत्यभूमि, शिक्षाभूमि की जानकारी भी देकर अन्य लोगों को जागरूक कर सकते हैं।
श्री रामटेके ने सभी परिवारों से निवेदन किया है कि किसी भी स्थान पर रैली, जुलूस, सभा का आयोजन न करें। रात्रि में अपने घरों में दीपक, मोमबत्ती आदि से रौशनी कर सभी स्वस्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, सभी शासकीय विभागों में कार्यरत व्यक्तियों जो इस संकट की घड़ी में हमारी मदद कर रहे हैं, उन्हें धन्यवाद स्वरूप अभिवादन कर बाबा साहेब को याद कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here