Home छत्तीसगढ़ फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शासकीय नौकरी कर रही शिक्षिका के खिलाफ...

फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शासकीय नौकरी कर रही शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

51
0

खैरागढ़ (दावा)। फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शासकीय नौकरी प्राप्त करने वाली शिक्षिका के विरूद्ध मंगलवार को खैरागढ़ थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के कार्यालय पत्र क्र./शिकायत/ 2020/19 राजनांदगांव दिनांक 10-04-2020 एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पत्र क्र.013/वि.खं.शि.अधि.स्था./ शिकायत/प्राथमिकी दर्ज/2020/खैरागढ़ दिनांक 14-04-2020 के शिकायत जांच पश्चात श्रीमती रेखा नामदेव पति खिलेन्द्र नामदेव सहायक शिक्षक एलबी ग्रंथापाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पांडादाह विकासखंड खैरागढ़ के द्वारा शासकीय सेवा प्राप्त करने के लिये प्रमाण पत्र दस्तावेजों को फर्जी तरीके से बनाकर उक्त नौकरी को लिया गया और शिक्षिका फर्जी तरीके से नौकरी कर रही थी जिसकी शिकायत खैरागढ़ व्यवयासी अजय जैन द्वारा की गई थी जिस पर लंबी जांच प्रक्रिया के बाद बीते माह शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था तदोपरांत मंगलवार को जिला अधीक्षक के निर्देश पर डीईओ एवं बीईओ के पत्रों के आधार पर खैरागढ़ थाने में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका श्रीमती रेखा नामदेव के विरूद्ध अपराध क्र.124/2020 आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है एवं मामले को विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here