Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन के दौरान बढ़ी अवैध शराब की बिक्री, एक पर कार्यवाही बाकी...

लॉकडाउन के दौरान बढ़ी अवैध शराब की बिक्री, एक पर कार्यवाही बाकी से उगाही

42
0

अम्बागढ़ चौकी (दावा)। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के मकसद से लागू किए गए लॉक डाउन का पालन करवाने के यहां समूचा प्रशासन अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन की सुरक्षा में जुटा हुआ है, वहीं अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र में इस दौरान अवैध शराब की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है, जिसका लाभ उठाते हुए कुछ कानून के रखवाले तस्करों से साठगांठ कर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं ! उल्लेखनीय है कि देश भर में फिलहाल 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है, जिसके तहत् शराब की दुकानें भी बंद हैं।
इसका फायदा उठाकर शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय हो गए हैं, जो गैरकानूनी ढंग से शराब बेचने में लगे हुए हैं ! हालांकि जहां से भी पुलिस को सूचना मिल रही है, वहां दबिश देकर इन समाज के दुश्मनों को दबोचा जा रहा है, लेकिन कुछ कानून के रखवाले ऐसे भी हैं, जो इस आपातकाल में भी काली कमाई करने में लगे हुए हैं ! आलम यह है कि इस किस्म के पुलिसकर्मी अवैध शराब बिक्री व उसके परिवहन की सूचना पाकर वहां पहुंचते तो अवश्य हैं, लेकिन वह तस्करों को गिरफ्तार कर सींखचों की पीछे पहुंचाने के स्थान पर उससे मौके पर ही अथवा घटनास्थल व थाने के बीच में एकांत स्थान पर उसे ले जाकर डील कर उसे छोड़ देते हैं। इस प्रकार के लालची पुलिसकर्मियों से साठगांठ कर तस्कर भी ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं, जबकि मेहनती व ईमानदार पुलिसकर्मी रात-दिन जनता की सेवा में लगे हुए हैं।

महुआ शराब के साथ अंग्रेजी का गोवा भी है उपलब्ध
लॉकडाउन के कारण सरकारी शराब दुकान बंद होने के चलते अंबागढ़ चौकी नगर सहित पूरे थाना क्षेत्र में महुआ से बने शराब की बिक्री तेजी बढ़ी है। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के गांव गांव से महुआ की शराब लाकर नगर में खपायी जा रही है ,मिली जानकारी अनुसार महुआ के साथ-साथ अंग्रेजी शराब गोआ की भी बिक्री नगर में धड़ल्ले से हो रही है। लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी में गोआ की शराब प्रति क्वाटर तीन सौ रुपये व महुआ प्रति बोतल दो सौ रुपए की दर से नगर में अवैध बिक्री की जा रही है। विचारणीय है कि जब सभी सरकारी शराब दुकाने बन्द है,राज्य की सीमाएं सील की जा चुकी है तो फिर किन लोगो के द्वारा इन शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब मुहैया करायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here