राजनांदगांव(दावा)। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रोजाना पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मास्क नहीं लगाने और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर दंडात्मक कार्रवाई की। चालानी कार्रवाई के साथ पुलिस द्वारा मोटर साइकिल में बेवजह घूमने पर भी दंडात्मक कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक आरआई नीलकंठ वर्मा के नेतृत्व में आज शहर के सर्विस लेन में बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। ऐसी कार्रवाई शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जवानों द्वारा की जाएगी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील करते इसका कड़ाई से पालन करने कीअपील की है। ऐसे लोगों पर नजर रखने एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी लगातार घूम-घूम कर नजर रख रहे हैं। इसके बावजूद लोग सडक़ों पर बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आज जगह-जगह जवानों को मुस्तैद किया।