Home छत्तीसगढ़ 50 हजार की अवैध शराब पकड़ाई

50 हजार की अवैध शराब पकड़ाई

58
0

खैरागढ़(दावा)। गुरूवार की रात मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुये समीपस्थ ग्राम तिलईभाट से 720 पव्वा अंग्रेजी गोवा मदिरा जब्त की है. जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात तकरीबन 1:20 बजे खैरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिलईभाट निवासी परदेशी सेन पिता प्रेम सेन बहुत दिनों से शराब की अवैध बिक्री करता है. सूचना मिलने के बाद खैरागढ़ पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम तिलईभाट पहुंचकर आरोपी परदेशी के घर छानबीन की जहां 720 पव्वा अंग्रेजी गोवा मदिरा मिली जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार 400 रूपये है. पुलिस ने अंग्रेजी शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here