Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को फूंका

नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को फूंका

70
0


मानपुर क्षेत्र के बुकमरका-पोगदा के बीच दिनदहाड़े वारदात
राजनांदगांव(दावा)। मानपुर ब्लॉक के कोहका थाना से दस किमी दूरस्थ ग्राम कोराचा में बुकमरका और पोगदा के बीच सडक़ व पुलिया निर्माण में लगे दो वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दी। वारदात आज दिन तीन से शाम चार बजे के बीच हुई।
पुलिस ने बताया कि कोहका रोड में बुकमरका-पोगदा के बीच कोराचा के पास पुलिया निर्माण हो रहा था। इसी निर्माण में लगे दो वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर लॉकडाउन में दहशत फैलाने की कोशिश की है। नक्सलियों की इस करतूत के बाद कोराचा समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। पुलिस भी नक्सली वारदात के बाद हरकत में आ गई है, क्योंकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस की पूरी टीम महाराष्ट्र बार्डर पर ही नजर टिकाए हुए है। इस बीच नक्सली
ाटना से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। लॉकडाउन के चलते अभी तक नक्सली घटनाएं भी थम गई थी, जिसके कारण पुलिस का पूरा फोकस महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर था। ताकि कोई बाहरी राज्य का व्यक्ति बार्डर पार न कर सकें, लेकिन इस लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। एएसपी जीएन बघेल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से नक्सल प्रभावित जंगलों में सर्चिंग पार्टी नहीं जा रही थी। प्रभावित गांवों के अलावा बार्डर पर नजर रखे हुए थे, लेकिन इस घटना के बाद जंगल और प्रभावित गांवों में भी सर्चिंग बढ़ाई जाएगी।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद आसपास क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। वैसे भी कोरोना संक्रमण को लेकर जिले की सीमाएं सील है। पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है। जंगल क्षेत्रों में भी लॉकडाउन के बीच सर्चिंग पार्टी भेज रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here