Home छत्तीसगढ़ लॉक डाउन में पुलिस के पहरे के बीच टूट रहे दुकानों के...

लॉक डाउन में पुलिस के पहरे के बीच टूट रहे दुकानों के ताले

60
0


चोर नगदी पर कर रहे हाथ साफ
राजनांदगांव (दावा)। लाकडाउन के चलते लोग अपने घरों में दुबके हुए है। कोरोना के भय से लोग रात हो या दिन में बाहर निकलने से डर रहे है इसका फायदा चोरो द्वारा उठाया जा रहा है। पुलिस के पहरे के बीच दुकानों के ताले टूटने लगे है और चोरियां होने लगी है।
सप्ताह भर पहले शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक के पास स्थित अन्ना मोबाइल दुकान मेें चोरी हो गई थी। इस चौक में जबकि पुलिस का पहरा बना होता है इसके बाद भी चोरों ने पुलिस की आंख बचा कर अन्ना मोबाइल दुकान से नये-पुराने मोबाइल सहित कुछ नगदी रकम निकाल ले गये।
गुरूवार की रात भी पुराना जिला चिकित्सालय के समीप पान ठेला, फोटो काफी दुकान व ज्ञान गंगा साहित्य भंडार के ताले टूटे पाए गये। बसंतपुर पुलिस दुकानों के ताले टूटे जाने की जानकारी मिलते ही पता साजी करने पहुंची तो घटना के सम्बंध में कोई बताने वाला सामने नहीं आया। इधर दिग्विजय कालेज रोड में मोनु फोटो काफी दुकान चलाने वाले मोनू रूंचदानी ने बताया कि बीती रात उनके दुकान की ताला टूटी है। चोरों ने दुकान से नगदी 3 हजार रूपये ले गये। बाकी सभी सामान ज्यो के त्यो पड़े है। इस सम्बंध में बसंतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की चार-पांच दुकानों में चोरों ने उत्पात मचाया है। दुकानों के ताले तोड़ कर सिर्फ नगदी रकम पर हाथ साफ की है। वहीं दूसरे सामानों की सिर्फ उलट-पुलट की है। चोरों का उद्देश्य सिर्फ नगदी ही चुराना था। क्योंकि लाक डाउन के चलते घर में बैठे बेरोजगारों के सामने अपने घरों के खर्च चलाने के लिए सिर्फ यही एक उपाय रह गया है।
डोंगरगढ़ के गोलबाजार व इंदिरा नगर में भी चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया। गोल बाजार के मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी घटना हुई इंदिरा नगर स्थित एक मकान में चोरों ने सेंध मारी की। जब देश व प्रदेश के शहरों में लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बहरहाल शहर के जमात पारा चौक दिग्विजय कालेज रोड की दुकानों में चोरी की पतासाजी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here