राजनांदगांव (दावा)। कोरोना वायरस के संक्रमण और इसकी संभावनाओं को देखते हुए राजनांदगांव जिले के सभी नगरीय निकायों में आगामी आदेश तक आपातकालीन सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर्स, हॉस्पिटल और शासकीय कार्यालयों को छोडक़र प्रत्येक सोमवार को सम्पूर्ण बाजार बंद रहेंगे। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने आज इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।