Home छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

63
0


सात दबोचे में, 13 लाख की 340 पेटी शराब बरामद, एक फरार
राजनांदगांव(दावा)। लॉकडाउन में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 340 पेटी शराब जब्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के अलग-अलग थानों से शराब की अवैध तस्करी करने वाले सात अंतरराज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी फरार है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 340 पेटी शराब जब्त किया है। जिला पुलिस कार्यालय में रविवार को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज है। कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच लॉकडाउन में पूरे राज्य में शराब दुकानों को बंद रखा गया है। ऐसे में डीजीपी डीएम अवस्थी ने सख्त आदेश दिया था कि किसी भी जिले में शराब नहीं बिकनी चाहिए। न ही अन्य राज्यों से शराब की यहां पर तस्करी होनी चहिए।
इसी कड़ी में, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चंद्रेश ठाकुर डोंगरगढ़, एसडीओपी जीसी पति खैरागढ़, नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह, डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अलेक्जेंडर कीरो, घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू, खैरागढ़ थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी, चिखली चौकी प्रभारी जाहिर अहमद के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी। सात अंतरराज्यीय शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। शराब तस्कर मनीष राजपूत निवासी गातापार कला खैरागढ़ आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।उन्होंने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिले में बनने वाली शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे। 5 दिन पहले शराब की बड़ी खेप उतरी थी, जिसे आरोपियों के घर से बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और सात आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनीष सोनी वार्ड नंबर 1 मोहारा चौकी डोंगरगढ़, ईश्वर साहू वार्ड नंबर 15 बुधवारी पारा डोंगरगढ़, भीषम वर्मा कलेवा थाना घुमका, भूपेश कोसरे बोरी थाना लालबाग, हरीश साहू रेंगाकठेरा थाना लालबाग, प्रकाश यादव ग्राम कलेवा थाना घुमका, पूरन वर्मा ग्राम मोहारा डोंगरगढ़ के पास से कुल 262 पेटी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अलग-अलग थाना अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

लाक डाऊन में सीमा सील फिर तस्करी क्यों?
ज्ञात हो कि लाक डाऊन के चलते प्रशासन द्वारा जिले की सभी सीमाओं को सील करने के दावे किए जा रहे हैं, किंतु अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। दूसरी ओर लॉकडाउन में पुलिस भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब की खेप व तस्करों को पकडक़र पीठ थपथपा रही है, लेकिन ये शराब पहुंची कैसे? इसके पीछे किसका संरक्षण है? क्या पुलिस के बिना मदद के दूसरे राज्यों से इतनी भारी मात्रा में शराब पहुंच पाना संभव है। इन सब सवालों का पुलिस के पास जवाब नहीं है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उन बड़े नामों का खुलासा होगा और कार्रवाई भी। ये देखना दिलचस्प होगा कि जिले में शराब के इस बड़े कारोबारियों तक पुलिस पहुंच पाएगी या राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here