केवल आपातकालीन सेवाएं ही खोली गई
राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले के सभी नगरीय निकायों में आज पूर्ण लॉकडाउन किया गया। प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस विभाग द्वारा जि़ले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में पूर्ण बंद का कड़ाई से पालन करवाया गया। शहर के सभी चौक चौराहों तथा वार्डों में पुलिस बल तैनात थी। बिना कारण बाहर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। जो दुकानें खुली थी उन्हें तत्काल बन्द कराया गया। ज्ञातव्य हो की कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को जिले के सभी नगरीय निकायों में पूर्ण लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया था। केवल आपातकालीन सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर्स, हॉस्पिटल और शासकीय कार्यालयों को खोलने की अनुमति दी गई थी।