Home छत्तीसगढ़ वर्तमान में सारे धर्म से सर्वोत्तम मात्र एक धर्म है, वह मानव...

वर्तमान में सारे धर्म से सर्वोत्तम मात्र एक धर्म है, वह मानव सेवा धर्म-विनय कुमार कश्यप

51
0

राजनांदगांव (दावा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री विनय कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिला राजनांदगांव में विश्व स्तर पर फेले कोरोना वायरस पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्राधिकरण के समस्त पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स धर-धर जाकर उक्त वायरस से सुरक्षित रहनें के उपयों से लोगों को अवगत करा रहै है।
श्री विनय कुमार कश्यप ने बताया कि वर्तमान स्थिति में आज भारत के प्रत्येक व्यक्ति का कत्र्तव्य राष्ट्र की सेवा कर जन मूल्य की रक्षा करना है। इस पर उनके द्वारा बताया गया कि जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीशगण, सचिव तथा कर्मचारीगण द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमत्री राहत कोष में दान किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 24ग7 दिन लगातार लोगों की सेवा में कार्य कर रहें है। वर्तमान स्थिति मास्क की आवश्यकता को देखते हुये न्यायालय के वाहन चालक दीपक सिंह ठाकुर एवं पैरालीगल वालिंटियर मो. अहमद कुरैशी के द्वारा कपड़ा दान किया गया। जिसके माध्यम से प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स कुमारी रेणु चंद्राकर, कुमारी मौषम मैश्राम, कुमारी लक्ष्मी सोनटेके, सुश्री मोहिनी साहू तथा कुमारी नूतन एकता किण्डो लगाातार मास्क तैयार किये जा रहे है और वर्तमान में हजारों मास्को आवश्यक लोगों तक नि:शुल्क पहुंचाये भी जा चुके है। ग्रामीण स्तर पर पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स ऐश्वर्य जंघेल, कुमारी चंचल जंघेल, गोलू दास, उदय निषाद तथा जयप्रकाश साहू भी प्रवासी मजदूरो की सेवा कर रहें है। और उन्हें भोजन, पानी तथा मास्क उपलब्ध करा रहे है। इसके साथ साथ इस लॉक डाउन में किसी प्रकार के अपराध तथा हिंसा न बढ़े इस पर जिले के समस्त पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स घर-घर जाकर लोगों को अपराध मुक्त तथा हिंसा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित कर रहें है। पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स द्वारा घर-घर जाकर यह भी समझाया जा रहा है कि स्वास्थ विभाग, पुलिस प्रशासन, प्रशासन तथा मीडिया लोगो की सेवा के लिए कार्य कर रहे है। इसलिए उनका सहयोग करे न कि उनके साथ किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण के समस्त पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स को उनके द्वारा कोविड-19 के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें एक दिवस का प्रशिक्षण यूनिसेफ के माध्यम से भी प्राप्त हो चुका है। स्वास्थ विभाग,पुलिस प्रशासन, तथा जिला प्रशासन की आपात काल मे सहयोग करने हेतु पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स की सुची उनके मोबाईल नम्बर सहित प्रदान की जा चुकी है। गत 15 अप्रेल को रात्रि 11:00 बजे प्राधिकरण को सूचना फोन के माध्यम से प्राप्त होने पर शंकर नगर में कुछ छात्रों के पास भोजन समाप्त हो गया है तब सचिव तथा चिखली थाना प्रभारी जहीर खान के साथ उन तक राहत सामग्री पहुंचायी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि आमजन प्रशासन तथा शासन के निर्देशों का कठोरता से पालन करें। और धर पर ही रहे। जिससे कोरोना वायरस का पराजित किया जा सके। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो तो नालसा के हेल्पलाईल नम्बर 15100 या शासन द्वारा प्रदत्त नम्बर पर संम्पर्क करे। परन्तु धर पर ही रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here