Home छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों मे फंसे लोगों की वापसी व सुविधा हेतु सांसद ने...

अन्य राज्यों मे फंसे लोगों की वापसी व सुविधा हेतु सांसद ने भेजी सूची

48
0

राजनांदगांव(दावा)। सांसद संतोष पांडेय ने राजनांदगांव तथा कबीरधाम जिले के ऐसे नागरिक जो लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यो मे फंस कर रह गए है उनके नाम, पता, मोबाईल नंबर सहित सूची दोनो जिले के कलेक्टरों को प्रेषित की है। पत्र मे सांसद ने उल्लेख किया है कि सूची मे अधिकांश नागरिक दिहाडी मजदूर जो सूरत, हैदराबाद, चंद्रपुर, मुबंई, पुणे, नागपुर, लखनउ मे रह गए है तथा कोटा, लखनउ, कानपुर मे अध्ययनरत छात्र-छात्राएं है, जिनकी संख्या 300 से भी अधिक है। जिनके परिजन व माता-पिता उनके खानपान सहित मौलिक सुविधा को लेकर चिंतित है। जिनकी वापसी व सुविधा हेतु छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से संबंधित राज्यो के अधिकारियों से संपर्क कर कार्यवाही का लेख किया गया है। सांसद, स्वयं के स्तर पर मेडिक़ल व आपातकालीन स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी कडी मे उन्होने गत दिनो पुणे सांसद श्री गिरीश बापट से बात कर स्थानीय युवक को उसकी माता के अत्योंष्टि हेतु अनुमति दिलाने का अनुरोध किया था। साथ ही निर्धन परिवारो के खाद्यान्न हेतु भी कार्यकर्ताओ के माध्यम से सतत संपर्क मे रहने की बात उन्होंने कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here