राजनांदगांव (दावा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत के विभिन्न राज्यों के ग्राम पंचायत के सरपंचों से टीवी पर लाइव संवाद किया। ग्राम पंचायत जंगलेसर में राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व समाज सेवक सूर्यकांत भंडारी, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद अधिकारी श्री हेड़ाऊ जी, सरपंच चेतन चंद्राकर एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लाइव संवाद देखी एवं सुनी। इसी तरह से ग्राम पंचायत बघेरा सरपंच हरीश देशमुख, ग्राम पंचायत मगरलोटा सरपंच श्रीमती कनक रूपेंद्र दुबे , पंचायत सचिव टिकेश्वरी एवं अन्य ग्रामीणों ने सुनी। ग्राम पंचायत नवागांव में सरपंच मेघा ठाकुर, सचिव मनोज कुमार सिन्हा एवं अन्य ने सुनी। ग्राम पंचायत जोरातराई के पंचायत भवन में सरपंच संतोष कुमार साहू, पंचायत सचिव जितेंद्र वर्मा, पंचगण मानसी धनकर, लता पाल, लीलाधर साहू, मुकेश्वर साहू, रामहीन साहू, राजेश धनकर, किरण ठाकुर, मनहोरी साहू, दुलारी बाई साहू, गन्नू राम, राकेश कुमार साहू, हेमंत साहू, जानकी साहू, उत्तरा साहू, सावित्रीबाई, कुमुदिनी कौशिक, कुमारी बाई मेहर, सरोज बाई साहू एवं अन्य ने भाषण सुनी।