महिला के गोलमोल बयान से प्रशासन एवं पुलिस की उलझनें बढ़ी
अंबागढ़ चौकी(दावा)। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मरीज इंदौर महानगर से मिल रहे है और इंदौर से मायके पहुंची नगर की एक महिला ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। सोमवार की रात इंदौर से एक महिला की नगर पहुंचने की खबर मिलते ही इस महिला के निवास स्थल के आसपास के मोहल्लों एवं पूरे वार्ड में सन्नाटा पसर गया। प्रशासन को इसकी जानकारी लगते ही महिला के परिजनों को उनके निवास में ही 15 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया गया। नगर के वार्ड 3 निवासी अनिता वर्मा पति मनोज वर्मा सोमवार की रात अपने पति के साथ चौकी पहुंची। सुबह जब वार्डवासियो को इस बात की जानकारी लगी कि महिला इंदौर से चौकी आई है तो नागरिकों में खलबली मच गई। वार्डवासियों ने इसकी शिकायत तत्काल स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से की।
महिला के बयान में उलझी पुलिस एवं प्रशासन
टीआई के.पी.राठौर ने खुलासा किया कि इंदौर से आई महिला के मुताबिक वह इंदौर में सेल्सगर्ल का काम करती थी और 16 अप्रेल को इंदौर से रायपुर आई थी। इंदौर से आने के बाद वह होम क्वारेंटाईन में थी। प्रश्न यह उठता है कि राज्यों की सीमाएं सील एवं आवागमन बंद होने के बाद भी वह इंदौर से किस तरह रायपुर एवं रायपुर से चौकी पहुंच गई? वह रायपुर में 14 दिन का होम क्वारेंटाईन होने की बात करती है तो ऐसे में 16 अप्रैल को रायपुर आई है तो होम क्वारेंटाईन की अवधि 29 अप्रेल को पूरा होती है। फिर वह रायपुर से किस तरह निकलकर 27 अप्रेल को चौकी आ गई। आश्चर्य की बात है कि महिला इंदौर से रायपुर एवं रायपुर से चौकी किस तरह आई, इससे जुडा वह कोई प्रमाणिक दस्तावेज एवं यात्रा का विवरण नहीं बता पाई। बहरहाल महिला का गोलमोल जवाब प्रशासन ही नहीं नागरिको के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।
पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची
नगर के वार्ड 3 में इंदौर नगर से एक महिला के आने की खबर मिलते ही एसडीएम सी.पी.बघेल के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम तत्काल महिला के निवास स्थल पर पहुंची। महिला ने बताया कि उसने आज सुबह ही चौकी अस्पताल पहुंचकर जांच की प्रक्रियाओं को पूरा किया है और सब कुछ सामान्य है। उसे किसी तरह की कोई स्वास्थ्यगत समस्याएं नहीं है।
महिला को परिवार सहित होम आइसोलैट किया गया
बीएमओ डॉ आर.आर.ध्रुवे ने बताया कि इंदौर से आई महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है और उसे किसी तरह की कोई स्वास्थ्यगत परेशानियां नहीं है। बीएमओ डॉ ध्रुवे ने बताया की ऐहतियात के तौर पर महिला को परिवार सहित होम आइसौलेट किया गया है।
इंदौर से आई महिला एवं उसके पूरे परिवार को होम आईसोलैट किया गया है। शीर्ष अधिकारियो को सूचना दी गई है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्क किया गया है कि वे इसकी पूरी निगरानी रखें।
-सी.पी.बघेल एसडीएम