एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र हुई 13
सूरजपुर (दावा)। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 10 नये कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है। सभी संक्रमित मरीज सूरजपुर के हैं। ये सभी मरीज आइसोलेट करके क्वारन्टीन सेंटर में रखे गये थे। ये सभी टेस्ट रेपिड टेस्ट किट से किये गए थे। सबसे अहम बात ये है कि 9 संक्रमित मरीजों में एक कांसटेबल भी शामिल है। छत्तीसगढ़ में ये पहला मामला है जब कोई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आया है। वो आसोलेशन सेंटर में ड्यूटी में तैनात था।
बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 9 नए कोरोना के मरीज मिले है, अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या बढक़र 13 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढक़र 47 हो गयी है। इससे पहले आज शाम सूरजपुर में झारखंड के गढ़वा का एक युवक कोरोना पोजेटिव मिला था। महाराष्ट्र में काम करने वाला वो युवक राजनांदगांव में पक?ाया था, जिसके बाद उसे आइसलेशन सेंटर में रखा गया था। 17 अप्रैल को उसे सूरजपुर के जजावल सेंटर में रखा गया था। आज रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आया था।