राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर नगरीय निकाय क्षेत्र राजनांदगांव में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित दुकानें खोले जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की गई। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शहर के तीन दुकानों में सीलबंद की कार्रवाई की गई और 7 दुकानों से 12 हजार जुर्माना वसूला गया। शहर के गोलबाजार में स्थित सचिन चौरसिया की दो दुकान (प्लास्टिक सामान की दुकान) और नारायण विश्वास का कपड़ा दुकान को सील किया गया। वहीं गोलबाजार की ही अर्जुन जनरल स्टोर्स, गजानंद सेल्स, नारायण विश्वास, हिमांशु फोटो फ्रेम तथा गुड़ाखू लाईन की शंकर प्लास्टिक, सिमना लॉक और संजय ट्रेडर्स से जुर्माना वसूल किया गया।