Home छत्तीसगढ़ चिरचारी राहत शिविर से जुड़े 85 कर्मियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव

चिरचारी राहत शिविर से जुड़े 85 कर्मियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव

44
0

लाकडाउन में शहर के पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण

राजनांदगांव(दावा)। सडक़ चिरचारी राहत शिविर में ठहराए गए एक श्रमिक को सूरजपुर पहुंचने के बाद कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर के बाद अब इस शिविर से जुड़े लोगों की भी कोरोना की जांच कराई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को 85 लोगों की कोरोना जांच कराई गई और सभी निगेटिव पाए गए।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि राहत शिविर में पहुंचे वाहन चालक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस जवानों सहित कुल 85 लोगों की आज जांच कराई गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। कुछ लोगों की जांच छुरिया अस्पताल में और कुछ लोगों की जांच पुराना जिला अस्पताल में कराई गई। उन्होंने बताया कि आरडी किट से कोरोना का सेंपल लेकर जांच कराई जा रही है। अभी नेताओं, पत्रकारों और अधिकारियों की जांच होनी शेष है।
डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि चिरचारी राहत शिविर से सूरजपुर भेजे गए व्यक्ति का यहां चेकअप किया गया था, तब रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्होंने कहा कि सूरजपुर पहुंचने के बाद वह व्यक्ति किसी अन्य के संपर्क में आया होगा, जिसके कारण वह कोरोना संक्रमित निकल गया।
इधर शहर में लॉकडाउन के दौरान कार्यरत पुलिस कर्मियों का बुधवार को विशेष शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सूत्रों के अनुसार राज्य पुलिस महकमे ने एक विशेष नीति के तहत लॉकडाउन में मोर्चा सम्हाले अफसरों और सिपाहियों की भी स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय में बुधवार को बड़ी तादाद में पुलिस आरक्षकों के रक्त के नमूने लिए गए। डीजीपी के निर्देश के बाद एसपी द्वारा जवानों को स्वास्थ्य जांच कराने कहा गया है। अब तक तीन पुलिस अनुभाग में कार्यरत आरक्षकों की जांच की गई है। पुलिस महकमे के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त टेस्ट किट भी उपलब्ध करा दिया है, जिसके चलते पिछले दो दिनों से पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में बिलासपुर रेंज में एक आरक्षक में कोरोना के लक्षण पाए जाने की पुष्टि आईजी दीपांशु काबरा ने की थी, जिसकेचलते पूरे प्रदेश में पुलिस महकमे में हडक़ंप की स्थिति है। राजनांदगांव में इससे पहले जवानों की सेहत की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण और लाकडाऊन के बीच पुलिस के जवान और अफसर लगातार व्यवस्था बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करते आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here