राजनांदगांव (दावा)। लाकडाउन के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद आज छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों सहित राजनांदगांव जिले की भी सभी देशी व विदेशी शराब दुकान को खुलवा दिया गया। मौजूदा समय में ये शराब दुकान नहीं बल्कि कोरोना की दुकान साबित होंगी। शराब दुकानों को खोले जाने का विरोध करते हुए भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि एक ओर पूरे जिले की जनता पिछले 45 दिनों से घरों में कैद रहकर प्रशासन का सहयोग कर रही है, वहीं राज्य सरकार ने शराब दुकानों को खोलकर सब किये कराए पर पानी फेर दिया है। शराब दुकानों के खुलने से वहां पर मेले जैसा माहौल बना हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए लोग शराब खरीदी के लिए उमड़ पड़े हैं। मोनू ने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि वो प्रदेश में शराब बंदी करेगी लेकिन सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए ऐसी विपदा की घड़ी में भी जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है। मोनू बहादुर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इन सबके बावजूद शराब दुकान को खोलकर वहां भीड़ लगवाया जाना कतई उचित नहीं है।