Home छत्तीसगढ़ शराब दुकान खोलना निंदनीय- डॉ. रेखा

शराब दुकान खोलना निंदनीय- डॉ. रेखा

30
0

राजनांदगांव(दावा)। भाजपा नेत्री रेखा मेश्राम ने प्रदेश सरकार द्वारा शराब दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने शराब दुकान खोलकर आज से महिलाओं और परिवारों को संकट में डाल दिया जो सरकार लाक डाउन के समय गरीब मजदूर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही थी। दानदाताओं एवं समाजसेवी संस्थाओं ने भी लोगों की भरपूर मदद दी, वही सरकार आज शराब भट्टी खोलकर महंगी कीमत दुगनी मात्रा और घर पहुंच सेवा देने को तत्पर है। ऐसे में गली मोहल्ले और क्षेत्र का वातावरण दूषित होगा। लड़ाई झगड़े होंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार चाय दुकान छोटे-छोटे व्यवसाय बंद कर सराब दुकान खोलकर घर के खुशहाल वातावरण को बिगाड़ रही है, जब राज्य सरकार इतना बड़ा फैसला ले रही है तो वो भी जनधन खाते में प्रधानमंत्री की तरह ही खाते में एक हजार की राशि भेजें, ताकि गरीब परिवार अपना पेट भर सकें। घर के बर्तन, कपड़े, जेवर बिकने से बच जाए। सरकार का शराब दुकान खोलना अति निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को शराब दुकान को पूर्णत: प्रतिबंधित करते हुए इस संकट की घड़ी में जिस तरह सभी लोगों ने मिलकर कोरोना जैसी भंयकर महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर निर्णय को मानते हुए उसका स्वागत किया है। अपने राज्य में हर जिले में मोहल्ले में लोगों ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here