Home छत्तीसगढ़ संक्रमण के खतरे के साथ 45 दिन बाद खुली शराब दुकान में...

संक्रमण के खतरे के साथ 45 दिन बाद खुली शराब दुकान में रिकार्ड पौने तीन करोड़ की बिक्री

35
0

शराब दुकानों में उमड़ी भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाऊन में 45 दिनों से बंद जिले की शराब दुकानें सोमवार से खुली। दुकाने खुलते ही मदिरा प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिले के सभी शराब दुकानों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले दिन रिकार्ड पौने तीन करोड़ की शराब बिक्री हुई। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। शराब दुकानों में कहीं पर पर ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर की भी व्यवस्था नहीं की गई थी, इसके चलते संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है। वहीं शराब दुकान खोले जाने का विरोध भी शुरु हो गया है। शराब की दुकानों में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इससे 45 दिनों तक लॉक डाऊन का दंश झेल रहे आम लोगों पर कोरना वायरस फैलने का खतरा है।

अधिक कीमत पर हुई बिक्री
लगभग 45 दिनों बाद खुले दुकानों में अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की गई। इस मामले को लेकर मदिरा प्रेमियों में नाराजगी देखी गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रति पौव्वा करीब 20 रुपए अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की गई। वहीं महंगे ब्रांड के बोतलों में 100 से 110 रुपए अधिक वसूल किया गया।
कुछ दुकानों में स्टाक खत्म
बंदी के बाद सोमवार को खुले दुकानों में रिकार्ड शराब की बिक्री हुई है। मदिरा प्रेमी फिर से शराब दुकान बंद होने की आशंका के चलते बड़ी मात्रा में शराब की खरीदी किए है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुछ दुकानों में पहले दिन ही कई वैरायटी की शराब का स्टाक खत्म हो गया है। बंफर खरीदी के चलते कई मदिरा प्रेमियों को उनके मन पसंद ब्रांड का शराब नहीं मिली।
राशन के लिए शासन से आस, शराब के लिए कतार
कोरोना वायरल के चलते शासन द्वारा लोगों के लिए राशन पानी की व्यवस्था की जा रही है। अधिकांश लोग राशन सहित अन्य सुविधा के लिए सरकार की ओर देख रहे हैं। इस दौरान शराब दुकानें खुलते ही लोग बड़ी मात्रा में शराब की खरीदी करते नजर आए। ऐसे में शराब के लिए लोगों के पास रुपए की कमी नहीं देखी गई।
संक्रमण फैलने का ख्रतरा
संस्कारधानी राजनांदगांव वर्तमान में ग्रीन जोन में है। शराब दुकानों में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है और फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे जिले में कोराना संक्रमण फैलने का खतरा है। ऐसे में वायरस का मामला सामने आने पर ग्रीन जोन वाला जिला रेड जोन में न चले जाए।

1 करोड़ 8 लाख की देशी शराब बिकी
पहले दिन जिले में 1 करोड़ 8 लाख रुपए की देशी और 1 करोड़ 68 लाख रुपए की अंग्रेजी कुल 2 करोड़ 76 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई है।

सुबह से लगी रही कतारें
45 दिनों के बंदी बाद खुली शराब दुकान में खरीदारी करने मदिरा प्रेमियों का हुजूम सुबह से ही दुकानों के सामने उमड़ पडी थी। बताया जा रहा है कि मदिरा प्रेमी सुबह 5 से 6 बजे से ही दुकानों के सामने लाइन में लग गए थे। सुबह के बाद दोपहर को भी भीषण गर्मी में लोग शराब खरीदने लाइन में लगे रहे। भीड़ के कारण व्यवस्था संभालने में पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शराब बिक्री का रविवार शाम को ही आदेश जारी हुआ। इसके कारण व्यवस्था बनाने में परेशानी हुई। व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। शराब की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी हुई है। – नीतू नोतानी ठाकुर, सहायक आयुक्त आबकारी

45 दिन की तपस्या को सरकार ने शराब दुकान खोल कर ध्वस्त कर दिया। शराब दुकानों में उमड़ रही भीड़ से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। भरत वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here