Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों का एक और मददगार पकड़ाया

नक्सलियों का एक और मददगार पकड़ाया

37
0

राजनांदगांव(दावा)। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को समान पहुंचाने वाले राजनांदगांव के एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में एक और सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों तक सामान सप्लाई करने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने कौरिन भाठा राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम टोनी भदौरिया बताया जा रहा है, जो नक्सलियों के शहरी नेटवर्क तक सामान पहुंचाने का काम किया करता था। इस मामले में पूर्व में भी और छह आरोपियों की गिफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस और भी आरोपियों की तलाश में हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले और भी लोग शामिल हैं, जो फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश में एसआईटी जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here