Home छत्तीसगढ़ शराब दुकानें खोलने का आदेश राज्य सरकार की बड़ी चूक-पारख

शराब दुकानें खोलने का आदेश राज्य सरकार की बड़ी चूक-पारख

50
0

राजनांदगांव(दावा)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं छग चेम्बर ऑफ कामर्स के संरक्षक खूबचंद पारख ने कहा कि लॉक डाउन-3 में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने का आदेश दिया जाना बेहद निराशाजनक है। इस आदेश से कोरोना का संक्रमण फैलने का अंदेशा तो बरकरार तो है ही, छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं भी आहत हुई है, वह अपने आपमें ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां जिला व पुलिस प्रशासन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रात-दिन एक कर दिया है वहीं दूसरी ओर शराब दुकानों में उमड़ी भीड़ प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहा है। शराब दुकानों में लम्बी कतारें, सोशल डिस्टेन्स का पालन न होना,एक ही जगह में भारी भीड़ इक_ी हो जाना, यह बताता है कि राज्य सरकार का यह आदेश गैर जिम्मेदाराना है।
श्री पारख ने कहा कि नागरिकों की जरूरत को पूरा करने निर्धारित समय में खाद्य सामग्रियों की जो दुकानें खुल रही है वहां जरा सा भीड़ होने पर प्रशासन चालानी कार्यवाही कर रहा है जबकि शराब दुकानों में सोशन डिस्टेडिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है। वरिष्ठ नेता श्री पारख ने आरोप लगाते हुए साफ तौर पर कहा कि विधान सभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा कर कांग्रेस सत्ता में आयी और सत्ता में आने के बाद वह अपने वायदे से मुकर गयी है। अब लॉक डाउन 3 में आर्थिक रोना रोकर 45 दिनों से बंद शराब की दुकानों को फिर से खोलने का आदेश देकर कांग्रेस सरकार अपने राज्य धर्म का पालन नहीं कर रही है । लोगों की जान को जोखिम में डालकर आर्थिक सुदृढ़ीकरण करना कदापि उचित नहीं है । पिछले दो दिनों में ही पिछले 45 दिनों की कोरोना के प्रति सुरक्षा के सरकारी उपाय एवं प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गयी है इसका खामियाजा सभी को भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here