Home छत्तीसगढ़ इधर शराब पीने से मना किया तो पी लिया जहर, उधर शराब...

इधर शराब पीने से मना किया तो पी लिया जहर, उधर शराब ने ली एक की जान

53
0

० शराब दुकान के खुलते ही होने लगे हादसे
० विवाद, घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी

डोंगरगांव (दावा)। जनता कफ्र्यू व लॉक डाऊन के बाद से क्षेत्र में चहुं ओर शांति थी. थानों में विवाद घरेलू हिंसा, वाहन दुर्घटना व शराब के चलते अन्य अपराधों में शून्यता आ गई थी, परन्तु लॉकडाऊन फेस 3 में मिली ढील व शासन व्दारा शराब दुकानों को खोले जाने के बाद से क्षेत्र में अपराध, दुर्घटना व लड़ाई झगड़ों तथा पारिवारिक विवाद सहित अन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. बड़ी घटना के रूप में समीपस्थ ग्राम आरी में शराबसेवन के बाद तबियत बिगडऩे से एक अधेड़ की मौत हो गई है. वहीं ग्राम खुज्जी में शराब पीने से मना करने पर एक बुजुर्ग के द्वारा जहरसेवन किये जाने की घटना सामने आई है. वहीं बीते चौबीस घंटों में थाना डोंगरगाँव में शराब पीने के बाद घरेलू हिंसा व पारिवारिक विवाद के चार-पांच शिकायतें आ चुकी हैं.

ऐसे समझिए हालात को केस 1

समीपस्थ ग्राम आरी के निवासी व राजमिस्त्री का कार्य करने वाले 47 वर्षीय हरि पिता रामप्रसाद निषाद की मृत्यु बीते रात अचानक हो गई. इस संदर्भ में उनके इकलौते पुत्र चुरामन ने बताया कि उनके पिता मृतक हरि लॉकडाऊन के चलते शराब नहीं पी रहे थे. सोमवार सुबह शराब भट्टी खुलने की खबर मिलते ही वे स्वयं शराब भट्टी पहुंचे और वहाँ से दोपहर को नशे में घर लौटे थे. शाम साढ़े चार बजे उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें निजी वाहन से डोंगरगांव अस्पताल ले गए. जहाँ उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया था परन्तु समय रहते 108 तथा एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने की चलते मंगलवार अलसुबह 3 बजे इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई.
केस 2:
समीपस्थ ग्राम राजाखुज्जी में सुन्दरलाल मरार का परिवार लॉकडाऊन के बाद राजीखुशी से अपने घर में थे. उनके परिचितों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शराब दुकान खुलने की खबर के बाद से सुन्दरलाल ने शराब पीने की जिद की परन्तु परिजनों ने शराब पीने के लिए मना कर दिया. नतीजा यह कि इससे रूष्ट होकर सुन्दरलाल पिता साधूलाल मरार ने जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया, जिन्हें उपचार के लिए डोंगरगाँव अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया.
केस 3:
समीपस्थ ग्राम सोमाझिटिया में शराब के चलते ग्राम के कुछ युवकों में आपसी विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्षों में मारपीट की घटना घट गई. इस घटना में रमेश पिता राजेन्द्र नेताम को घायल अवस्था में उपचार के लिए डोंगरगाँव लाया गया था. इस संदर्भ में पुलिस ने अभी इस घटना की पुष्टि नहीं की है परन्तु ग्रामवासियों ने मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद का कारण शराब ही है.
केस 4 :
नगर के वार्ड दो की निवासी एक महिला अपने पति के द्वारा शराब पीकर मारपीट किये जाने की शिकायत लेकर सोमवार देर शाम थाने पहुंची थी. उक्त महिला ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के बाद से घर में माहौल शांत था और अब भट्टी खुलने के बाद उसका पति शराब पीकर मारपीट कर रहा है.
केस 5 :
थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम माटराखुज्जी से सोमवार देर शाम पति-पत्नि अपने बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने पड़ौसी के व्दारा शराब पीकर पूरे परिवार के साथ गाली-गलौच व धक्कामुक्की किये जाने की घटना को अंजाम देना बताया था और पुलिस ने उक्त दंपत्ति को कार्यवाही का आश्वासन देकर रात में थाने से रवाना किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here