Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने फड़ में दी दबिश : 11 जुआरियों को रंगे हाथ...

पुलिस ने फड़ में दी दबिश : 11 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा

48
0

लॉकडाऊन व कफ्र्यू में जिले भर के जुआरी खुर्सीपार पहुंचे थे जुआं खेलने
डोंगरगांव (दावा)। डोंगरगांव पुलिस ने सोमवार देर शाम जुए के फड़ में दबिश देकर 11 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है. फड़ से पुलिस को 30000 रूपये नगद सहित विभिन्न कीमती सामान व वाहन जब्त किया है. इस संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपुत थाना डोंगरगांव के नेतृत्व में जिले मे जुआ, सट्टा एवं आबकारी एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान में ग्राम खुर्सीपार भारत क्रेशर के पास नाला किनारे कुछ जुआडिय़ान 52 पत्ती ताश पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में मोहन चुनुरकर निवासी वार्ड नं0 43 लखोली संजय नगर राजनांदगांव, फारूख खान निवासी बसंतपुर के पीछे पारा राजनांदगांव, टिकेश साहू निवासी जंगलेश्वर थाना लालबाग, पन्नालाल साहू निवासी ग्राम सुरगी थाना बसंतपुर राजनांदगांव, मोहम्मद बसीर निवासी स्टेशन पारा वार्ड नं.12 ब्रिज के नीचे राजनांदगांव, देवेन्द्र साहू निवासी कालेज के पास वार्ड नं.08 डोंगरगांव, मो.असलम निवासी पुराना बस स्टैंड कैलाश नगर वार्ड नं.35 राजनांदगांव, रवि यदु निवासी वार्ड नं.07 कुम्हार पारा छुरिया, लम्बोदर सोनी निवासी थाना के सामने गैंदाटोला, जयप्रकाश निवासी बजरंगपुर वार्ड नं.01 राजनांदगांव, भूपेन्द्रचन्द्र निवासी रेवाडीह वार्ड नं.19 राजनांदगांव शामिल हैं. आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पर लिया गया. सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा है. लॉकडाऊन व कफ्र्यू में भी चल रहा है जुआ
कोरोना वायरस के संक्रमण के आशंका को देखते हुए पूरे देश व प्रदेश को लॉकडाऊन मोड पर रखा गया है. वहीं जिले में शाम सात बजे के बाद कफ्र्यू तथा धारा 144 पूर्ववत लागू है. ऐसे में पूरे जिले भर के जुआडिय़ों का क्षेत्र में जुआ खेलने के लिए जमा होना प्रशासनिक व पुलिस की ढील का नतीजा दिखता है. वहीं जुआरियों के द्वारा बेखौफ होकर घूमना संक्रमण के वाहक के रूप में प्रतीत हो रहा है. ऐसे में पुलिस को आईपीसी की धारा 188 सहित अन्य धाराओं में ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र में इस प्रकार के घटनाओं की रोकथाम हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here