राजनांदगांव(दावा)। लाकडाऊन-3 में तमाम छोटी ऐसी दुकानों को खोलने की छूट मिली है, जहां लोगों की भीड़भाड़ कम रहती है। इसके चलते पान ठेले वालों ने भी कल अपनी दुकानें खोल ली थी, जिन्हें पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया। इसके बाद शहर के पान दुकान चलाने वालों ने नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से मिलकर अपनी पीड़ा बताई और पान ठेलों को शुरू करने के लिए अनुमति मांगी। आयुक्त ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए लाकडाऊन के दौरान सोशल डिस्टेंस सहित तमाम निर्देशों का पालन कराए जाने की शर्त पर बुधवार से दुकान खोलने की अनुमति दे दी। इसके बाद अब बुधवार छह मई से शहर में पान दुकानें भी खुलेंगी और करीब डेढ़ माह से पान के लिए तरस रहे शौकीन अपना मुंह लाल कर सकेंगे।