डोंगरगांव (दावा)। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मुंजाल व चिरचारी के मध्य मोटर साईकिल से गिरने से 19 वर्षीय युवक की मृत्यु की घटना सामने आई है. थाना डोंगरगांव से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तोताराम उर्फ मि_ू पिता रामचंद्र हल्बा 19 वर्ष निवासी ग्राम मंगचुवा, जिला बालोद के मोटर साईकिल से गिरने से घायल होने के बाद 112 की मदद से इलाज के लिए डोंगरगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था जहाँ पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संदर्भ में थाना डोंगरगाँव में शून्य में मर्ग कायम कर शव को पोष्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना में शराब सेवन या शराब के चलते दुर्घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है, जिसका खुलासा पोष्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा.