राजनांदगांव (दावा)। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शोभा सोनी ने शासन द्वारा शराब दुकानों को खोलने के निर्णय पर नाराजगी प्रकट करते हुए शासन के निर्णय को अमानवीय बताया है।
पहले ही दिन शराब दुकान खोलने पर बिना तैयारी किए, सोशल डिस्टेंसिंग का जो दृश्य देखा गया, उससे संस्कारधानी नगरी की पूरे देश में बदनामी हुई, इसके लिए जवाबदारी तय कर शासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।
श्रीमती सोनी ने बताया कि कई महिलाएं करोना संक्रमण के कारण लगाए गए लाक डाउन में शराब न मिलने पर खुश थीं, क्योंकि उनके घर में पुरुषों की आदत छूट गई थी और घर में शांति बहाल हो गई थी, अब फिर से परिवारों की शांति में शराब ने जहर घोल दिया है। शराबबंदी की घोषणा के कारण ही प्रदेश की कई महिलाओं ने कांग्रेस को वोट दिया और करोना संक्रमण के बहाने शराबबंदी करने का सुनहरा अवसर सरकार के पास था, परंतु सरकार की नीयत साफ नहीं है। इसलिए सरकार ने महिलाओं को धोखा दिया है और शराबबंदी तो दूर पहले से अधिक मात्रा में शराब को जन-जन तक पहुंचाने के लिए घर पहुंच सेवा भी शुरू की गई है जिसके कारण समाज में शांति की रही-सही कसर भी पूरी हो जाएगी। श्रीमती शोभा सोनी ने कहा कि शराब दुकानों के खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और इससे करोंना संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना है, इसलिए शासन को इसे अविलंब बंद कर देना चाहिए।