घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करें सरकार
कवर्धा (दावा)। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय ने शराब बिक्री पर छत्तीसगढ़ सरकार पर प्रेसवार्ता कर निशाना साधा है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा पूरे देश मे इस विपदा की घड़ी में किसी भी प्रकार से लापरवाही हजारों व्यक्तियों के लिए प्राणघातक सिद्ध हो सकती है। ऐसे समय मे जब पूरा विश्व इस वैश्विक माहामारी से संघर्ष कर रहा है। भारत की स्थिति अभी तक ठीक थी पर अब जिस प्रकार से दो दिनों में कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ रहे हैं वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में पहले ही राज्य में शराब बंदी का वादा कर चुकी है जिसके लिए यह सबसे उपयुक्त समय था पर यहां तो गंगा जल हांथ में लेकर कसम खाने वाले उल्टी गंगा बहाने लगे। कहते है शराब बंदी के लिए समिति बनायेगे और ये तो घर.घर शराब पहुंचाने की तैयारी करने लगे। मनोचिकित्सक के जानकारों के अनुसार भी नशा मुक्ति के लिए यह बेहतर और अनुकल समय था। करीब डेढ़ माह शराब दुकान बन्द होने से सब ओर वातारण भी शांत था। लेकिन शराब दुकाने खुलते ही पिछले दो दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग की जो धज्जियां उड़ी यह डराने वाला है। खासकर उनको जो सब कुछ अपना बन्द कर घर मे रहकर देश को सहयोग कर रहें है। माताओंए बहनों में भी इस निर्णय पर खासा आक्रोश है। इन सब विषयों की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार तत्काल शराब भट्टी बन्द करे और हमेशा के लिए बन्द कर अपना वादा पूरा करे। इस तरह लापरवाही पूर्वक निर्णय कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ का अधिकार सरकार को नही है। प्रेस काफ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह भी उपस्थित थे।