Home छत्तीसगढ़ कल कफ्र्यू जैसे रहेंगे हालात

कल कफ्र्यू जैसे रहेंगे हालात

56
0

स्वास्थ्य से जुड़ीं और जरुरी चीजों की ही दुकानें रहेंगी खुली राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण खतरा के बीच कुछ दिन पहले शासन-प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी। इस बीच राज्य शासन ने मई माह के प्रत्येक शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉक डाऊन करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओ, मेडिकल व अन्य जरुरी सेवाएं ही चालू रखने की छूट रहेगी। इसके चलते नौ और दस मई को कफ्र्यू जैसे हालात हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार व रविवार को स्वास्थ्य सेवाएं ही चालू रहेगी। दो दिन पूर्ण बंदी को देखते हुए शुक्रवार को शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई। लोग दो दिन के पूर्ण लॉक डाऊन के एक दिन पहले जरुरत के सामानों की खरीददारी करते देखे गए। शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉक डाऊन के पहले शुक्रवार को शहर के किराना दुकान, सब्जी बाजार, सहित अन्य सामग्रियों के दुकानों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखने को मिला। लोग किसी प्रकार की सामान की कमी न रहे। इसके चलते सामानों की खरीददारी करने में व्यस्त रहे। सोमवार को फिर से पहले से मिली छूट के अनुसार अन्य दुकानें फिर से खुलेंगी।
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर
दो दिन के पूर्ण लॉक डाउन में बेवजह घूमने फिरने वाले और बीड़ लगाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। जानकारी के अनुसार इस दौरान नियम का उल्लंघन कर मनमानी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी। दो दिनों तक पुलिस लॉक डाऊन का पालन कराने गश्त में रहेगी। इसके अलावा दो दिनों तक लोगों को शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here