राजनांदगांव (दावा)। दो दिन के पूर्ण लॉक डाऊन में शराब की दुकाने भी बंद रहेगी। शराब की होम डिलवरी सेवा शुरु रहेगी। मदिरा प्रेमी ऑन लाइन आर्डर से शराब अपने घरों में मंगा सकेंगे। दो दिन के पूर्ण लॉक डाउन के दौरान निजी बसें, टैक्सी, रिक्शा, का परिचालन बंद रहेगा। केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाहन शुरु रहेगी। पूर्ण लॉक लाऊन के दौरान सभी अस्पताल, मेडिकल, चश्मे की दुकान, खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवाएं, दूध सप्लाई, न्यू पेपर हॉकर, फल एवं सब्जी की दुकान, दुग्ध संयंत्र, मास्क सेनेटाइजर, एटीएम, एलपीजी गैस सेवाएं जारी रहेंगी।