Home छत्तीसगढ़ चौखडिय़ा पारा में जुआ; फड़ से 2.15 लाख जप्त

चौखडिय़ा पारा में जुआ; फड़ से 2.15 लाख जप्त

48
0

नौ जुआरियों से आठ मोबाइल व बाइक बरामद
राजनांदगांव(दावा)। बसंतपुर पुलिस ने शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित एक घर में आज छापा मार कर जुआ खेल रहे नौ लोगों से दो लाख 15 हजार एक सौ रूपये की जब्ती सहित आठ नग मोबाइल व दो मोटर सायकल को जप्त किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के चौखडिय़ा पारा में इंदर भोजवानी के निवास पर जुआ खेलने वाले जमा हैं। इस सूचना के आधार पर आज चौखडिय़ा पारा में प्रोविजनल डीएसपी मयंक रणसिह के नेतृत्व में छापा मारा गया। इंदर भोजवानी के घर पर जुआ खेल रहे नौ लोगों को पकड़ा गया। साथ ही जुए के फड़ में लगी दांव की राशि दो लाख 15 हजार रूपए सहित ताश पत्ती को जप्त किया गया। जुआ खेलने के लिए आए जुआरियों की दो मोटरसायकिलों के साथ आठ नग मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों में इंदर भोजवानी, उत्तम भोजवानी, अभिषेक शर्मा, किशोर देवांगन, रवि हिन्दुजा, खेमचन्द साहू, श्यामू सोनकर, हितेश डोडवानी व हर्ष देवांगन शामिल हैं। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू एवं उनका थाना स्टाफ शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here