नवागांव वार्ड में अमृत मिशन योजना के लिए पक्की सडक़ को खोदा गया
राजनांदगांव (दावा)। नवागांव वार्ड में अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए पक्की सडक़ की जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी, इसे लेकर वार्ड के पार्षद राजा तिवारी ने बिना अनुमति और जानकारी के पक्की सडक़ की खुदाई करने का विरोध करते हुए काम बंद करा दिया। वहीं निगम आयुक्त द्वारा सडक़ बनवाने के आश्वासन बाद पार्षद तिवारी ने काम शुरु कराया।
पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने वार्ड के मुख्य सडक़ को जेसीबी मशीन से खोदाई किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि सडक़ खुदाई होने से आवाजाही में परेशानी हो रही थी। उन्होने बताया कि मुख्य सडक़ खोदने से पानी टैंकर भी प्रबावित जगहों पर नहीं पहुंच पा रहा था। उन्होंने बताया कि खोदी गई सडक़ का निर्माण 6 माह पहले ही किया गया है। उन्होंने बताया कि सडक़ खोदाई करने की जानकारी निगम द्वारा भी उन्हें नहीं दिया गया था। पार्षद तिवारी विरोध में सामने आ कर काम बंद करा दिया था। आयुक्त के आश्वासन बाद काम शुरु कराया गया।