शंकरपुर वार्ड का मामला, कलेक्टर से की शिकायत
राजनांदगांव (दावा)। कोराना वायरस के चलते गरीब लोगों को राज्य शासन द्वारा राहत पैकेज का वितरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत निगम प्रशासन द्वारा भी वार्डों में तैयारी गरीब परिवारों को रात पैकेट का वितरण किया जा रहा है। रात पैकेट बांटने के मामले में शंकरपुर वार्ड 9 के कुछ लोगों ने पार्षद शिव वर्मा पर भेदभाव करने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत कलेक्टर व निगम आयुक्त से की है। शिकायतकर्ता वार्ड के निवासी संतराम वर्मा ने बताया कि वार्ड में पार्षद शिव वर्मा द्वारा जरुरतमंदों को राहत पैकेट बांटने के बजाय अपने सहयोगियों को वितरण किया जा रहा है। संतराम वर्मा ने कहा कि राहत पैकेट का वितरण नियम के अनुसार निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को करना है, लेकिन पार्षद शिव वर्मा द्वारा मनमानी करते हुए भेदभाव पूर्वक पैकेट का वितरण किया जा रहा है। संतराम वर्मा के पास वार्ड के करीब सौ से अधिक पैकेट नहीं मिलने की जानकारी दी थी। इसे बाद संतराम ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है।