कोकपुर के पांच युवक अस्पताल में भर्ती
डोंगरगॉंव(दावा)। यहां से छुरिया रोड स्थित ग्राम पंचायत कोकपुर में दंतेवाड़ा से लौटे दो युवकों की एक-एक कर मौत से गांव में दहशत का माहौल है.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को ग्राम के 26 वर्षीय युवक खेमू पिता हीरा गोड़ की मृत्यु हो गई थी, वहीं शनिवार को तिलकराम साहू पिता समारु साहू 28 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इन दोनों मृतक युवकों सहित कुल 10 ग्रामीण दंतेवाड़ा से बीते 26 मई को लौटे थे, इनमें से चार युवक कोकपुर के थे जबकि 6 सरहदी ग्राम अरसीटोला के निवासी हैं. इनमे से 5 युवकों को बीते सात मई को डोंगरगांव अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं कोकपुर के निवासी एक अन्य युवक को शनिवार दोपहर एक बजे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है. ज्ञात हो कि ये सभी 10 युवक विगत 17 मार्च को धमतरी के किसी ठेकेदार के लिये मजदूरी करने दंतेवाड़ा गए थे, जहाँ से लौटने के बाद इन्हें ग्राम में आइसोलेशन में रखा गया था. इनमे से दो युवकों की तबियत पहले भी खराब हुई थी, जिन्हें छुरिया ले जाया गया था. इस संदर्भ में बीएमओ डॉ. रागिनी चन्द्रे ने बताया कि सभी मरीजों में मलेरिया के लक्षण दिखाई दिये हंै. इनमें से एक को रेफर किया गया है. शेष 5 का डोंगरगांव में इलाज जारी है.