० जानकारी मिलते ही दफनाए गए शव को बाहर निकाला
० मामला विकासखंड के ग्राम पंचायत कन्हारगांव का
डोंगरगढ़ (दावा)। विकासखंड के वन ग्राम कन्हारगांव में बीती रात भोजन करते समय विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की पास में रखे डंडे से कनपटी पर ताबड़तोड़ वार हत्या कर दी और परिजनों व गांव वालों के साथ मिलकर मृतक को जंगल में ले जाकर दफना दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दफनाए गए शव को बाहर निकाला तथा हत्या करने वाले मृतक के भाई 32 वर्षीय सीताराम पटेल जो राजमिस्त्री का कार्य करता था, को गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया।
शराब का आदी था मृतक
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गेंदसिंह पटेल पिता बिहारीलाल शराब पीने का आदी था और आए दिन वह शराब पीकर घर में हुल्लड़ बाजी करता था। लाकडाउन होने के चलते बीते कई दिनों से शराब नहीं मिलने के कारण वह शांत तो था लेकिन शराब दुकान खुलने के बाद फिर से शराब के नशे में घर पहुंचता था। घटना के समय भी मृतक शराब के नशे में था व अपने भाई से विवाद कर रहा था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरेज में मोटर मैकेनिक का कार्य करने वाले 40 वर्षीय गेंदसिंह पटेल पिता बिहारीलाल पटेल के काम पर नहीं आने पर थाना चौक डोंगरगढ़ के गैरेज मालिक ने घर जाकर पूछताछ की। पूछताछ पर गैरेज मालिक को शंका होने पर उसने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीएम डोंगरगढ़ से अनुमति लेकर मृतक के शव को बाहर निकाला व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया