कमांडर अशोक के मारे जाने के बाद क्षेत्र में लाल आतंक का हो सकता है सफाया
राजनांदगांव (दावा)। जिले के मानपुर मोहला क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की कमर टूट गई है। शुक्रवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मोहला -औधी संयुक्त एलओएस के टॉप 4 ईनामी कमांडर मार गिराया गया है। टॉप कमांडरों के ढेर होने से मोहला-औंधी एलओएस में लाल आंतक का खात्मा लगभग तय है।
नक्सल आपरेश एएसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप कमांडर अशोक उर्फ रैनू हुर्रा मार गिराया गया है। उन्होने बताया कि नक्सल कमांडर रैनू हुर्रा लंबे समय से मोहला -औधी एलओएस को कमांड कर रहा था। रैनू के नेतृत्व मेंं नक्सली क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने हुए थे। मुठभेड़ मेें मारे गए नक्सलियों में अशोक उर्फ रैनू, कृष्णा नरेटी, सविता सलामे और परमिला खूंखार नक्सलियों में शामिल थे। इनके द्वारा कई बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। राज्य शासन ने चारों के उपर करीब 15 लाख का ईनाम घोषित किया था। एएसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि कमांडर अशोक उर्फ रैनू के मारे जाने के बाद मोहला औंधी एलओएस पूरी रहत ध्वस्त हो गया है।
क्षेत्र में सरगर्मी से चल रही नक्सलियों की तलाश
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दिन शुक्रवार को परधोनी के पास करीब दर्जनभर नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ था। सर्चिंग में निकले पुलिस के जवानों के साथ इस दौरान मुठभेड़ हुई और नक्सलियों के चार बड़े कमांडर को पुलिस जवानों ने मार गिराया। हालांकि घटना में पुलिस को भी बड़ा नुकसान पहुंचा और मदनवाड़ा टीआई श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।
तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान बार्डर में सक्रिय
वर्तमान में जिले में तेंदूपत्ता की तोड़ाई जारी है। ठेकेदारों से वसूली करने नक्सली बार्डर क्षेत्र में सक्रिया है। मुठभेड़ बाद क्षेत्र में पुलिस व सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। पुलिस नक्सलियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में मोहला-औंधी संयुक्त एलओएस के टॉप कमांडर अशोक सहित 3 टॉप कमांडर मारा गया है। 4 कमांडर के मारे जाने से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। क्षेेत्र में नक्सलियों को खत्म करने अभियान जारी है।
-गोरखनाथ बघेल, एएसपी नक्सल आपरेशन