Home छत्तीसगढ़ आसमान से लगातार बरस रही है आफत

आसमान से लगातार बरस रही है आफत

86
0

तेल आंधी के साथ कुण्डा में पेड़ पर गाज गिरने से लगी आग
कवर्धा (दावा)। जिले के विकासखण्ड पंडरिया में लगातार बन और बिगड़ रहे मौसम के बीच आसमान से आफत बरस रही है। आलम ये है कि कभी लोगों को आंधी-तूफान और बेमौसम बारिश का सामना करना पड़ रहा है तो कभी आकाशीय बिजली जानो, माल पर भारी पड़ रही है।
बताया जाता है कि इसी कड़ी में गत शनिवार की दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और तेज गर्जना के साथ हल्की तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आसमान से आकाशीय बिजली सीधे कुण्डा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास लगे विशालकाय कहुआ के पेड़ पर जा गिरी। आसामान से गिरी बिजली की शक्ति का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिजली गिरने के बाद हरे-भरे पेड़ में आग लग गई और लपटें उठने लगी। बाद में आग बढ़ते देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस ने दमकल को बुलवाकर आग पर काबू किया।
इसे गनीमत ही कहें की घटना के वक्त कोई पेड़ के नीचे मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यहां बताना लाजिमी होगा कि पिछले कुछ दिनो से जिले भर में मौसम बेईमान बना हुआ है। अच्छे खासे, साफ सुथरे मौसम के बीच कभी भी तेज आंधी-तूफान, बारिश, ओला वृष्टि शुरू हो जाती है। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here