Home छत्तीसगढ़ परिवहन संघ एवं चेंबर ऑफ कामर्स ने की प्रभारी मंत्री से वीडियो...

परिवहन संघ एवं चेंबर ऑफ कामर्स ने की प्रभारी मंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग

36
0


राजनांदगांव (दावा)। कोरोना आपदा के चलते शहर मे हो रही समस्या एवं उनके निराकरण सुझाव हेतु महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख क नेतृत्व में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरमैल सिंग, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, मिनी बस यूनियन के अध्यक्ष रईस अहमद शकील एवं यूनियन के अन्य सदस्यों ने प्रभारी मंत्री मो. अकबर से नगर निगम में विडियों कांफ्रेंसिंग की। सर्वप्रथम महापौर द्वारा सभी यूनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों का परिचय कराया एवं मंत्री जी को विडियों कॉन्फ्रेसिंग के लिये आभार व्यक्त किया गया। महापौर से चर्चा के पश्चात वीडियो कांफ्रेंसिंग में विभिन्न मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रुप से चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सामग्रियों के लोडिंग, अनलोडिंग के समय में परिवर्तन की बात रखी। लोडिंग अनलोडिंग के समय को बदल के सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक करने की बात रखी गयी, जिस पर प्रभारी मंत्री ने उक्त विषय पर विचार कर समय बदलने का आश्वासन दिया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य मुद्दे पर प्रशासन द्वारा शिथिलता बरतने की भी बात की गयी।
इसी प्रकार परिवहन संघ द्वारा रोड टैक्स में छूट के संबंध में बात कर के छूट को 3 महीने और बढ़ाने की बात रखी गयी एवं बस चालकों को राहत प्रदान करते हुये बसों को पुन: शुरू करने की बात कही, जिस पर प्रभारी मंत्री जी द्वारा टैक्स रोड टैक्स के मुद्दे को आगामी कैबिनेट में रखने की बात की गई। लगभग 40 मिनट के वीडियो कांंफें्रसिंग के दौरान अन्य मुद्दे पर भी चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री ने शहर की व्यवस्था की भी जानकारी लिया एवं राजनांदगांव की जनता, व्यापारियों, दानदाताओं, समाजसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के कार्यो की सराहना की एवं अन्य समस्याओं के भी जल्द निराकरण की बात कही। वीडियों कांफ्रेंस में महापौर श्रीमती देशमुख सहित खाद्य विभाग के प्रभारी सदस्य संतोष पिल्ले, चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, सचिव आशीष अग्रवाल, मिनी बस यूनियन के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, आशीष पाण्डे, बलेन्द्रमल, हफीज वारशी एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हरमिन्दर सिंह, राजा सिंह, प्रवीण मेश्राम, हनी ग्रेवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here