Home छत्तीसगढ़ जंगलेसर रेत खदान में जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर को जान से मार...

जंगलेसर रेत खदान में जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर को जान से मार धमकी

57
0

पुलिस चौकी सुरगी में ग्रामीण जन बड़ी संख्या में पहुंचे
राजनांदगांव(दावा)। जंगलेसर में रेत खदान का जायजा लेने पहुंचे जनपद पंचायत राजनांदगांव के उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर को आज खदान चलाने वालों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद श्री चंद्राकर जंगलेसर के ग्रामीणों के साथ पुलिस चौकी सुरगी पहुंचे और पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह को आवेदन दिया।
शिकायती पत्र में रोहित चंद्राकर ने बताया है कि वह ग्राम धामनसरा के निवासी हैं और जंगलेसर जनपद क्षेत्र क्रमांक 20 से सदस्य एवं राजनांदगांव जनपद के उपाध्यक्ष हैं। वह आज शाम 6.15 बजे शिवनाथ नदी में चल रही रेत खदान का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद सुरजीत सिंह बग्गा, मनीष खंडेलवाल एवं नंदू भूतड़ा सभी निवासी राजनांदगांव द्वारा उन्हें ग्रामीणों की मौजूदगी में जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की शिकायत के दौरान सुरगी चौकी में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे, जहां चौकी प्रभारी शक्ति सिंह द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। साथ ही श्री चंद्राकर द्वारा कलेक्टर सहित उच्च पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई, जिसमें कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों ने 15 मई को कलेक्ट्रेट में दोनों पक्ष की 11 बजे बैठक बुलाई है। वहीं इस मामले में कलेक्टर के समक्ष बैठक होने की बात पर रोहित चंद्राकर ने चौकी प्रभारी से अपना शिकायती पत्र वापस ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here