बसंतपुर में मंडी के पास रात में वारदात
राजनांदगांव(दावा)। इन दिनों दीगर प्रांतों से प्रवासी मजदूरों का आना लग हुआ है। कोरोना संकमण का डर व लाक डाउन के चलते प्रवासी मजदूर पैदल चलते हुए या फिर किसी वाहन से लिफ्ट लेकर शहर तक पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक प्रवासी मजदूर बीती रात एक अज्ञात आरोपी के हत्थे चढ़ गया और उसके पास रखे नगदी व सामानों को चाकू दिखा कर छीनने की कोशिश की। भूखे हाल मजदूर के पास कुछ भी माल नहीं मिलने पर आरोपी के उसके पेट व कंधे में घातक वार कर उसे बूरी तरह घायल कर दिया। मौके पर छटपटाते पड़े मजदूर पर लोगों की नजर पडऩे पर उसे उठा कर उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गये। बसंतपुर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुनित पिता अमोली वर्मा (24 वर्ष) निवासी चैतूखपरी थाना मोहारा (डोंगरगढ़) जो कमाने खाने के लिए नागपुर गया था और वह लाक डाउन के चलते वापिस अपने गांव लौट रहा था। उसने नागपुर से कुछ दूर पैदल चलते हुए तथा कुछ ट्रक वाहन का सहारा लेकर राजनांदगांव तक पहुंचा। ट्रक वाले ने उसे बसंतपुर कृषि मंडी के समीप उतार दिया। उस समय तकरीबन रात 4 बजे रही होगी। रविवार की रात जैसे ही पैदल चलने के लिए मंडी से आगे बढऩे पैर उठाया उसे किसी अज्ञात आरोपी ने रोक लिया व चाकू दिखा कर उसके पास रखे नकदी व सामानों कीो निकालने के लिए कहा। प्रार्थी के पास कुछ भी नहीं मिलने से आरोपी ने बौखला कर चाकू से धड़ा धड़ वार कर दिया। और अंधेरे में रफू चक्कर हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 384 व 307 का मामला दर्ज किया है।